हत्या से चंद मिनट पहले के वीडियो में दिखा अंकित, यह था पूरा मामला

राजधानी दिल्ली इन दिनों प्रेम प्रसंग में लड़की के घरवालों द्वारा मार डाले गए अंकित सक्सेना को लेकर हो रही सियासत से गर्म है. अंकित सक्सेना की हत्या से चंद मिनट पहले का वीडियो सामने आया है. इस CCTV फुटेज में अंकित काले रंग की लेदर जैकेट में किसी से मोबाइल पर बात करता दिख रहा है.
गौरतलब है कि पेशे से फोटोग्राफर अंकित की 1 फरवरी को लड़की के घरवालों ने सरेबाजार धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. हत्या के पीछे कथित तौर पर अंकित का दूसरे धर्म की लड़की से प्रेम करना बताया जा रहा है. दो धर्मों का मामला होने के चलते इस हत्याकांड पर दिल्ली में जमकर सियासत भी शुरू हो गई है.