जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में धूमधाम से मनया जा रहा ईद का त्योहार

जम्मू-कश्मीर में ईद-उल-फितर का पर्व बुधवार को मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश भर की मस्जिदों में नमाजियों ने ईद की नमाज अता की। ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को शव्वाल माह का चांद देखे जाने की पुष्टि करने के बाद बुधवार को ईद मनाने का फैसला लिया गया। हालांकि देश के बाकी हिस्सों में ईद गुरुवार को मनाई जानी है।
ग्रैंड मुफ्ती ने कहा, उनकी अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने यह फैसला किया है। इस समिति में मीरवाइज उमर फारूक, मौलाना रहमतुल्लाह कासमी, मौलाना अब्दुल लतीफ अलकंदी, गुलाम रसूल हामी और जम्मू व चिनाब घाटी के उलेमा शामिल हैं। उन्होंने लोगों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा, यह पर्व हम सभी के लिए ढेर सारी खुशियां, खुशी, शांति और समृद्धि लेकर आए।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक, उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला औप पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हजरतबल दरगाह में ईद की नमाज अता की।
नमजा के मीडिया से बातचीत करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने लोगों को ईद की मुबारक देते हुए कहा कि दुनिया भर के मुसलमान कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें दुख है कि फिलिस्तीन में हत्याओं पर इस्लामी सरकारें चुप हैं।
वहीं, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम सभी को जरूरतमंदों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। फिलिस्तीन में शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें। साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोगों को कठिन परिस्थिति से बाहर निकालने के लिए प्रार्थना करें।