फ्रिज को फेल कर देती है ये प्लास्टिक की बोतलें, ग्रामीणों ने बनाया देसी रेफ्रिजेरेटर

गर्मी का मौसम आते ही ठंडे पानी की तलब बढ़ जाती है,. झुलसाती गर्मी में गले को तर करने के लिए लोग ठंडे पानी का सेवन करना पसंद करते हैं. मिडिल क्लास लोग और शहरों में, जहां बिजली की सुविधा आराम से मिल जाती है, वहां लोग फ्रिज में रखे पानी से गला तर कर लेते हैं. लेकिन गांवों में रहने वाले लोगों के पास फ्रिज नहीं होता. ऐसे में एक महिला ने अपने गांव का देसी फ्रिज लोगों को दिखाया.
राजस्थान की गर्मी में ये देसी फ्रिज आपके घर के फ्रिज को भी फेल कर सकता है. महिला के इस देसी फ्रिज की कीमत भी आपको हैरान कर देगी. इसके लिए किसी तरह के मशीन को खरीदने की भी जरुरत नहीं पड़ती. कोल्डड्रिंक की बोतलों से ही ग्रामीण ठंडे पानी का इंतजाम कर लेते हैं. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आइये आपको डिटेल में इस स=देसी फ्रिज के बारे में बताते हैं.
ऐसे बनता है ये देसी फ्रिज
वायरल वीडियो में महिला ने बताया कि कैसे वो लोग इस गर्मी में बिना फ्रिज के पानी ठंडा कर रहे हैं. वो इसके लिए मटके का इस्तेमाल भी नहीं करते. मटके में पानी काफी देर से ठंडा होता है. ऐसे में ये लोग कोल्डड्रिंक की पुरानी बोतल में पानी भरते हैं. इसके बाद बोतल को एक गीले कपड़े में लपेट देते हैं. कपड़े से लपेटने के बाद इसे पेड़ से लटका दिया जाता है. ऐसा करने के थोड़ी ही देर बात बोतल का पानी एकदम ठंडा हो जाता है. पानी के ठंडा होने की वजह है प्राकृतिक हवा से पैदा होने वाला इफेक्ट.
ग्रामीणों ने लगाया दिमाग
महिला ने पानी ठंडा होने की वजह भी वीडियो में बताई. उसने बताया कि पेड़ से टंगे इस बोतल के ऊपर का कपड़ा गीला होता है. ऐसे में हवा इस पानी के साथ मिलकर बोतल के पानी को ठंडा कर देती है. राजस्थान के उन इलाकों में जहां बिजली नहीं है, लोगों के पास फ्रिज खरिदने के पैसे नहीं है, वहां बोतल में इस तरह पानी ठंडा करने का आइडिया काफी पॉपुलर हो रहा है. लोगों को पानी ठंडा करने का ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है. अभी तक वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.