AUS ओपन में फेडरर ने रचा इतिहास, 20वें ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमाया

स्विस स्टार रोजर फेडरर ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत लिया है. रविवार को फाइनल में उन्होंने क्रोएशिया के वर्ल्ड नंबर-6 मारिन सिलिक को से मात दी. इसके साथ ही 36 साल के फेडरर ने 20वें ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब पर कब्जा कर अपने ही रिकॉर्ड को और पुख्ता कर लिया. साथ ही छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल हासिल कर रॉय इमर्सन (ऑस्ट्रेलिया) और नोवाक जोकोविच (सर्बिया) की बराबरी कर ली. इन दोनों के नाम 6-6 ऑस्ट्रेलियन ओपन सिंगल्स खिताब है.

AUS ओपन में फेडरर ने रचा इतिहास, 20वें ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमायावर्ल्ड नंबर-2 फेडरर ने मारिन सिलिक को 3 घंटे 3 मिनट 19 सेकंड तक चले मुकाबले में 6-2, 6-7 (5-7), 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी. 29 साल के सिलिक एक बार फिर फेडरर के अनुभव के आगे परास्त हो गए. मजे की बात यह है कि पिछले साल इसी सिलिक को हराकर फेडरर ने 19वें ग्रैंड स्लैम टाइटल पर कब्जा जमाया था. तब फेडरर ने विंबलडन फाइनल में सिलिक को 6-3, 6-1, 6-4 से मात दी थी.

मैच देख रहीं फेडरर की पत्नी मिर्का का रिएक्शन-

फेडरर ने दक्षिण कोरिया के हिऑन चुंग की चुनौती ध्वस्त कर अपने करियर के 30वें ग्रैंड स्लैम पर फाइनल में जगह बनाई थी. चुंग ने एक घंटे दो मिनट तक फेडरर का मुकाबला करने के बाद चोटिल होकर कोर्ट छोड़ दिया. फेडडर उस वक्त 6-1, 5-2 से आगे चल रहे थे. सिलिक ने सेमीफाइनल में ब्रिटेन के काइल एडमंड को 6-2, 7-6 (7-4), 6-2 से हराया था.

फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम

-विंबलडन -8, ऑस्ट्रेलियन ओपन -6, यूएस ओपन -5, फ्रेंच ओपन -1

ऑल टाइम : सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल

-रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) – 19

-राफेल नडाल (स्पेन) – 16

-पीट सैंप्रास (अमेरिका) -14

-रॉय इमर्सन (ऑस्ट्रेलिया)-12

-नोवाक जोकोविच (सर्बिया)-12

फेडरर ने आज ही के दिन 2007 में तीसरे ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा जमाया था-

ऑस्ट्रेलियन ओपन ऑल टाइम: सर्वाधिक सिंगल्स टाइटल

-रोजर फेडरर- 6 (2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018)

– नोवाक जोकोविच- 6 (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016)

– रॉय इमर्सन- 6 (1961, 1963, 1964, 1965, 1966, 1967)

 

Back to top button