UP में कोरोना वायरस के डर से गजब का ऑफर, राशन और आधार कार्ड लायें फ्री मुर्गा ले जाएँ

यूपी के हमीरपुर ज‍िले में कोरोना की दहशत के चलते पोल्ट्री व्यवसाय गर्त में चला गया है. दुकानदार बीपीएल राशन कार्ड धारकों को फ्री में मुर्गा दे कर लोगों को हैरत में डाल रहे हैं.

आम लोगों को कुल 20 रुपये किलो चिकन बेचा जा रहा है. फ्री में मुर्गा देने के पोस्टर भी दुकानों में लगा कर लोगों को आकर्षित किया जा रहा है.दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर साफ ल‍िखा है क‍ि गरीबी रेखा के नीचे वाले बीपीएल राशन कार्ड धारकों को आधार कार्ड दिखाने पर फ्री में मुर्गा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: फांसी से बचने के लिए निर्भया के दोषी मुकेश ने चला… अब तक का सबसे बड़ा दांव

इस फ्री ऑफर को पाकर मुर्गे की दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग मुर्गा लेकर अपना शौक पूरा करते देखे जा रहे हैं.

बता दें क‍ि ज‍िले में बड़ी आबादी वाले राठ कस्बे में कोरोना की मार से मुर्गा व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है. आम लोगों ने मुर्गा खाना बन्द कर दिया है जिससे परेशान मुर्गा बेचने वाले दुकानदारों ने गरीबों को फ्री में मुर्गा देने की बात कही है और बाकी लोगों को कुल 20 रुपये  किलो मुर्गा बेचकर अपना मुर्गे का स्टॉक खत्म करना शुरू कर दिया है. फ्री ऑफर के चलते मुर्गा खरीदकर खाने में अक्षम गरीब लोगों की लॉटरी ही खुल गयी है और कोरोना उनके लिये वरदान बन गया है.

 

Back to top button