FD, Gold या शेयरों पर ले रहे Loan? पहला जानिए फायदे-नुकसान

जीवन में कभी-कभार ऐसा हो सकता है कि आपको पैसे की जरूरत हो और आप अपने लॉन्ग टर्म निवेश (Long-Term Investments) को प्रभावित नहीं करना चाहते यानी उनमें से पैसा नहीं निकालना चाहते हों। ऐसे में आप अपने निवेश को ही LOANp के लिए गिरवी रख सकते हैं।
आम तौर पर निवेश पर लोन (Loan Against Investments) पर्सलन लोन (Personal Loan) की तुलना में कम ब्याज दरों पर मिलता है, फिर भी इसके कुछ जोखिम होते हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। आइए जानते हैं इन जोखिमों के बारे में।
Loan के लिए क्या-क्या गिरवी रखा जा सकता है?
सामान्य तौर पर लोन के लिए गिरवी रखी जा सकने वाली एसेट्स में शेयर, सावधि जमा (FD), बीमा पॉलिसियां, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), Gold और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) शामिल हैं।
Loan-To-Value Ratio होता है बहुत अहम
जो भी चीज आप गिरवी रखेंगे, उसकी कुल वैल्यू के मुकाबले एक लिमिट तक का ही लोन मिलेगा। जैसे कि गोल्ड की वैल्यू की 75 फीसदी तक राशि आपको बतौर लोन मिल जाएगी। FD के लिए ये लिमिट 95 फीसदी, शेयरों पर 60 फीसदी, Debt Mutual Fund पर 80 फीसदी और PPF पर 25 फीसदी तक हो सकती है।
क्या होते हैं RISK
गिरवी रखी गयी एसेट्स के कारण ये लोन सस्ते होते हैं। मगर यदि आपके गिरवी रखे गए निवेश की मार्केट वैल्यू गिरती है, तो जबरन संपत्ति बेचने तक जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी बात Home Loan के उलट इसमें कोई टैक्स बेनेफिट भी नहीं मिलता।
इस गलती से बचना जरूरी
लोग कभी-कभी शॉर्ट टर्म खर्चों को पूरा करना के लिए बड़े निवेश को गिरवी रख देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। इसके बजाय आपको लोन के अन्य विकल्पों की तलाश करनी चाहिए।