सियाचिन ग्लेशियर में फातिमा वसीम बनीं पहली मेडिकल ऑफिसर

दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र भारत के उत्तर में बचा सियाचिन ग्लेशियर है। जिसकी ऊंचाई 20,062 फीट है। अब देश की बेटी भी सियाचिन में तैनात हो रही हैं।

भारतीय वायुसेना ने बतााया कि सियाचिन योद्धा महिला कैप्टन फातिमा वसीम सियाचिन ग्लेशियर पर ऑपरेशन्ल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल अधिकारी बन गई हैं। 15,200 फीट की ऊंचाई पर फातिमा को तैनात किया गया है।

सियाचिन में तैनाती से पहले सियाचिन बैटल स्कूल में ट्रेनिंग ली थी। भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कोर ने जानकारी साझा की है। साथ ही वीडियो भी जारी किया है।

Back to top button