हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता
क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर को बुधवार रात मिथराज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने उनकी सेहत में काफी सुधार बताया है। पर, कुछ जरूरी जांच कराने के लिए गुरुवार को स्वजन उन्हें दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल ले गए। यहां देर शाम तक जांच चल रही थी।
लोकेंद्र चाहर दो दिसंबर को विवाह समारोह में शामिल होने अलीगढ़ आए थे। यहां ब्रेन स्ट्रोक आने पर स्वजन उन्हें रामघाट रोड स्थित मिथराज हॉस्पिटल ले आए। हालत गंभीर देख उन्हें भर्ती कर लिया गया। तभी से उनका उपचार चल रहा था। वह डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज हैं। इसी के चलते ब्रेन स्ट्रोक आना बताया गया।
सीरीज छोड़कर आए थे दीपक चाहर
खबर पाकर दीपक भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज बीच में छोड़कर तीन दिसंबर को अलीगढ़ आ गए थे। उपचार के बाद तबीयत में सुधार आने लगा। हॉस्पिटल के संचालक डा. राजेंद्र वार्ष्णेय ने बुधवार रात 10:30 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। स्वजन उन्हें आगरा ले गए। दीपक के चाचा दिनेश चाहर ने बताया कि कुछ जांच कराने के लिए गुरुवार को उन्हें फोर्टिस हास्पिटल ले गए हैं।
दीपक के साथ ली सेल्फी
मिथराज हास्पिटल के स्टाफ ने दीपक चाहर के साथ सेल्फी लेकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की है। पिता के उपचार के दौरान दीपक अधिक समय हॉस्पिटल में ही रहे थे।