11 साल बाद गिरफ्तार हुआ 3 बेटियों का हत्यारा पिता, जानें हत्या की वजह

11 साल पहले अपनी चार बेटियों और पत्नी को चाकू मारकर फरार हुए आरोपी को गुरुग्राम जीआरपीएफ थाना पुलिस ने पटना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फरार आरोपी भेष बदलकर बिहार के पटना में रह रहा था। जीआरपीएफ उसे बिहार के पुनपुन घाट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर शुक्रवार रात को गुरुग्राम लाई। यहां शनिवार को अदालत में पेश कर आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। आरोपी ने चाकू मारकर तीन बेटियों की हत्या कर दी थी, जबकि एक बेटी और पत्नी की जान बच गई थी।
पत्नी के बयान पर पुलिस ने आरोपी पति धर्मेंद्र (45) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। जीआरपीएफ थाना प्रभारी परमानंद ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र मूल निवासी पटना अपने परिवार के साथ बसई में किराये के मकान में रहता था। 15 फरवरी 2009 को वह अपनी चार बेटियों और पत्नी को मंदिर घुमाने के बहाने घर से बाहर लेकर गया था। रात करीब 11 बजे वह पांचों को बसई रेलवे स्टेशन के पास एक गंदे नाले के पास ले गया। वहां उसने चारों बेटियों और पत्नी मीना पर चाकू से हमला कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने जीआरपीएफ पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था। चाकू के वार से आरोपी की आठ वर्षीय, 11 वर्षीय और 14 वर्षीय बेटी की मौत हो गई थी, जबकि तीन वर्षीय एक बच्ची और पत्नी की जान बच गई थी।
इसे भी पढ़ें: एक साथ की दो लड़कियों से शादी, तो दर्ज हुआ रेप केस, जानें पूरा मामला…
16 फरवरी को होश में आने पर महिला मीना ने पुलिस को बयान दिया था कि उसका पति उसे और चारों बेटियों को चाकू मारकर फरार हो गया। पुलिस ने महिला के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस को दे रहा था चकमा
आरोपी धर्मेंद्र बीते 11 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था। वह भेष बलदकर बिहार में रह रहा था। पुलिस ने कई बार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश भी दी, लेकिन असफल रही। इस बार पक्की सूचना मिलने पर चार मार्च को जीआरपीएफ पुलिस टीम एक बार फिर बिहार गई। स्थानीय पुलिस की मदद से पटना के पुनपुन घाट थाना क्षेत्र से पुलिस ने आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की।
पत्नी के चरित्र पर था शक
जीआरपीएफ थाना प्रभारी परमानंद ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी धर्मेंद्र ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। उसने बताया कि उसकी पत्नी बेटियों को भी उसके खिलाफ भड़काती थी और उसे मारने को कहती थी। गुस्से में आकर आरोपी ने पांचों को चाकू मार दिया था और फरार हो गया था। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू उसी समय घटना स्थल से बरामद कर लिया था।