फतेहाबाद : परिवार पहचान पत्र में आय कम न होने पर डीएमसी के सामने रो पड़ी महिला
फतेहाबाद नगर परिषद कार्यालय में लगाए गए समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में आय ज्यादा दिखाने पर हरनाम सिंह कॉलोनी निवासी महिला लक्ष्मी देवी शिकायत देने के लिए पहुंची। डीएमसी को शिकायत देते हुए महिला रो पड़ी। लक्ष्मी देवी ने कहा कि उसका पति और बेटा मजदूरी करते हैं लेकिन उनकी आय 1.80 लाख से तीन लाख रुपये दिखा रखी है।
अधिकारियों ने कहा कि पति और बेटे की आय के अनुसार ही रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान महिला ने कहा कि उसकी बेटों से आईडी अलग की जाए। इस पर जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई ने कहा कि दो माह पहले आईडी अलग करने का विकल्प आया था, लेकिन अब नहीं है। विकल्प आने के बाद ही आय कम हो पाएगी। इस दौरान महिला ने अधिकारियों को कहा कि वह कार्यालयों के चक्कर काट-काटकर परेशान हो गई है। कई सीएससी पर छह हजार रुपये लेकर पीपीपी में कुछ भी किया जा रहा है। डीएमसी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अगर कोई कर रहा है तो शिकायतें दें, कार्रवाई की जाएगी।