अभी अभी: क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर, क्रिकेट को अलविदा कहेगा ये दिग्गज

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कहा है कि वह भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य पर फैसला लेंगे और प्रदर्शन खराब होते ही वह संन्यास का ऐलान कर देंगे। मलिंगा ने कल चौथे मैच में विराट कोहली के रूप में 300वां वनडे विकेट लिया। भारत ने यह मैच 168 रन से जीतकर श्रृंखला में 4.0 की बढत बना ली।Fast bowler Lasith Malinga

मलिंगा ने कहा, मैं पैर की चोट के कारण 19 महीने बाद खेल रहा हूं। जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा नहीं खेल सका। मुझे देखना होगा कि इस श्रृंखला के बाद क्या स्थिति है। यदि मैं टीम के लिये मैच नहीं जीत पाता हूं तो खेलते रहने की कोई जरूरत नहीं है। देखना है कि उन 19 महीने की भरपाई करके फिर पुराना फार्म हासिल कर पाता हूं या नहीं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी ने श्रीलंका से मैच् छीन लिया।

अब टीम इंडिया की बदलेगी तस्वीर, धौनी के भविष्य का हुआ फैसला

उन्होंने कहा, रोहित और विराट बेहतरीन खेले। हम लगातार अच्छी लाइन और लैंग्थ से गेंद नहीं डाल सके। इस तरह की विकेट पर लैंग्थ बहुत अहम है और उस पर अधिक फोकस करना होगा। विराट ने पहले 30.40 रन बहुत तेजी से बनाये। उन्होंने एक बार फिर बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा, हमने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं की।

हमारे पास एंजेलो मैथ्यूज के रूप में एकमात्र अनुभवी बल्लेबाज था। दूसरे युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें समय लगेगा। वे अभी सीख रहे हैं और स्वाभाविक खेल दिखाने का आत्मविश्वास उनमें नहीं है। वे रन बनाने की कोशिश में है और स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button