किसान आंदोलन: जहां किसान नेता डल्लेवाल, वहां पर भी नहीं मार सकता परिंदा

बुधवार शाम को पुलिस की तरफ से हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को इलाज के लिए जालंधर के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पिम्स) अस्पताल में लाया गया था। डल्लेवाल को रात दो बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था।

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 माह से चल रहे किसानों के धरने को पंजाब सरकार ने बुधवार रात पुलिस की मदद से हटा दिया। बुलडोजर चलाकर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बने मंच ढहा दिए और टेंट भी उखाड़ दिए।

वहीं दूसरी तरफ बुधवार शाम को पुलिस की तरफ से हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को इलाज के लिए जालंधर के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पिम्स) अस्पताल में लाया गया था। डल्लेवाल को रात दो बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था। पुलिस के पूरे काफिले के साथ भारी सुरक्षा में किसान नेता को जालंधर लाया गया व उनका इलाज करवाया गया। अस्पताल के बाहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुलाजिम तैनात कर दिए गए थे और अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

रेस्ट हाउस के अंदर हाईटेक एंबुलेंस तैनात
इलाज के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर कैंट स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है।जालंधर कैंट के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के गेट पर ही मीडिया कर्मियों को रोक दिया गया था। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के अंदर हाईटेक एंबुलेंस तैनात कर दी गईं हैं।

वहां भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इतनी सुरक्षा की गई है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। यहां हर आने जाने वाले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस जवान वाहन चालकों के दस्तावेज चेक कर रहे हैं। निजी वाहनों में आने जाने वालों की भी चेकिंग की जा रही है।

पटियाला एसएसपी शंभू बॉर्डर पर खुलवा रहे रास्ता
वीरवार को शंभू बॉर्डर पर हाईवे को खोलने का काम जारी है। एसएसपी पटियाला शंभू बॉर्डर पर मौजूद हैं और पुलिस पार्टी के साथ रोड क्लियर करवाने में जुटे हुए हैं। वहीं हरियाणा प्रशासन भी काफी तेजी से रास्ता खोलने में लगा है। एसडीएम राजपुरा का कहना है कि पूरी उम्मीद है कि आज नहीं तो कल तक एक तरफ का रास्ता खुल जाएगा।

Back to top button