कर्ज से परेशान किसान ने मौत को लगाया गले

फसल कम होने की वजह से डिप्रेशन में आये किसान ने ख़ुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि आलू की फसल में कम उपज होने से वह अवसाद में आ गया था और वह कर्ज में भी डूबा हुआ था जिसके चलते उसने खेत से लौटने के बाद घर में फंदे से लटककर खुदकशी कर ली. मृतक का नाम हरी सिंह बताया जा रहा है जो सिकंदरा के पनवारी का निवासी था.

किसान के पास सवा बीघा खेत था जिसमे उसने आलू की बुआई की थी. आलू की खुदाई पर किसान को सिर्फ 75 कट्टे आलू निकले लेकिन किसान को इससे ज्यादा उपज होने की उम्मीद थी. खबरों की माने तो किसान ने बैंक से डेढ़ लाख रुपये कर्ज ले रखा था और कुछ साहूकारों का भी कर्ज था.

गर्लफ्रेंड: किसी और से है प्यार, प्रेमी ने काट दिया गला

फसल कम होने की वजह से कर्ज को लेकर वह काफी परेशान हो गया जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया. बताया जा रहा है कि किसान की पत्नी की मौत पांच साल पहले बीमारी से हो चुकी है. उसका एक बेटा और बेटी है जो पढ़ाई करते है. बेटा सैनिक स्कूल में पढ़ाई कर रहा है जिसके चलते उसकी पढाई का खर्चा अधिक था. वहीं बैंक और साहूकारो का भी कर्जदार था इस दबाव में आकर किसान ने ख़ुदकुशी की.

Back to top button