Farmer Protest: सीएम नितीश कुमार का बड़ा बयान, गलत धारणाओं को अलग रखकर किसान नेता केंद्र सरकार से करें बात
नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से जारी किसान आंदोलन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन गलत धारणाओं पर आधारित है। इसलिए किसान संगठनों के नेताओं को चाहिए वो बातचीत के लिए केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाएं। उन्होंने कहा कि बातचीत से ही समस्या समाधान निकल सकता है।
इमरान खान को लगा फिर बड़ा झटका, फ्रांस ने मदद करने से किया साफ़ इंकार…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चूंकि केंद्र सरकार फसल की खरीद को लेकर किसानों के मन में व्याप्त भय दूर कने के लिए बातचीत करना चाहती है। इसलिए मेरा मानना है कि बातचीत होनी चाहिए। बातचीत से ही समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा है कि विरोध प्रदर्शन गलत धारणाओं के कारण हो रहे हैं।
बता दें कि पिछले पांच दिनों से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान संगठनों के नेता अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन स्थल बदलने को तैयार नहीं हैं।