किसान संगठन एकजुट: पातड़ां में साथ बैठे संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा

गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में सुबह साढ़े 11 बजे संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा की बैठक हुई।

खनाैरी बाॅर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन के बीच किसान संगठन एकजुट हो गए हैं। आज पातड़ां में संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा की बैठक हुई। बैठक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में सुबह साढ़े 11 बजे शुरू हुई।

बैठक के बाद किसान नेताओं ने बताया कि 18 जनवरी को दोबारा बैठक होगी। किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि आज के बाद कोई भी किसान जत्थेबंदी एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगा। 18 जनवरी को किसान आंदोलन की अगली रणनीति को लेकर फैसला लिया जाएगा। काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि एमएसपी पर कानूनी गारंटी के मुद्दे पर 18 जनवरी को फैसला लिया जाएगा।

Back to top button