फरीदाबाद: STF और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

फरीदाबाद जिले में गुरूवार यानि आज सुबह स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और हथौड़ा गैंग के बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसे इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश पलवल का रहने वाला मनीष है। जो गुरुग्राम के सोहना थाने में वांटेड है। उस पर 10 हजार रुपए का इनाम है। पलवल की STF उसके पीछे लगी हुई थी। उन्हें सूचना मिली थी कि बदमाश पल्ला इलाके में रह रहा है। जब STF की टीम उसे पकड़ने के लिए पहुंची तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में STF ने भी फायरिंग की। जिसके बाद बदमाश को गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। फिर टीम ने उसे दबोच लिया और अस्पताल ले आई। 

Back to top button