फराह खान का बड़ा खुलासा : इस हिट गाने को शूट करते वक्त खो गए थे शाहरुख खान

फेमस कोरियोग्राफर फराह खान माधुरी दीक्षित से लेकर शाहरुख खान तक हर एक को अपने इशारे पर नचा चुकी हैं। 26 साल के फिल्मी सफर में फराह ने एक से बढ़ एक हिट गानों को कोरियोग्राफ किया है। इस बीच फराह खान ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लेकर ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
फराह खान ने हाल ही में पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक ऐसी घटना के बारे में बताया जिसके बारे में शायद हर कोई अंजान है। यह वाकया शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ जुड़ा है। फराह ने बताया – ‘जिया जले गाने में शाहरुख को लेकर शूट करने वाले थे। इस सीक्वेंस के दौरान शाहरुख सफेद धोती पहने हुए प्रीति के साथ नजर आते। हालांकि मैं सिर्फ उस वक्त शाहरुख से मजाक कर रही थी।’
फराह खान ने कहा – ’25 साल में ऐसा पहली बार हुआ कि शाहरुख शूट करने नहीं पहुंचे। शाहरुख ने मुझसे कहा कि वह रास्ता भूल गए हैं। उस वक्त फोन में गूगल मैप भी नहीं हुआ करता था। यह शूटिंग केरला के जंगलों में हो रही थी। इस गाने में प्रीति बाकी डांसर्स के साथ अकेले डांस करती हुई नजर आईं क्योंकि वापस आए ही नहीं थे।’
फराह ने यह सब बातें ‘वीएच वन एक्सेस’ फिनाले के दौरान कही। आपको बता दें, ‘दिल से’ फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा प्रीति जिंदा और मनीषा कोइराला लीड रोल में थीं। इस फिल्म को 20 साल हो चुके हैं।
हाल ही में फराह ने ‘धड़क’ फिल्म में मराठी फिल्म ‘सैराट’ के जिंगाट गाने का हिंदी रीमेक को कोरियोग्राफ किया है। फराह ने 1992 में ‘जो जीता वही सिकंदर’ का पहला नशा गाना कोरियोग्राफ किया था। यह गाना न केवल फेेमस हुआ बल्कि फराह के करियर का टर्निंग प्वाइंट भी बना।