फैन्स ने विराट-अनुष्का को शादी की बधाई देने का ये तरीका हैं सबसे बेस्ट

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों आखिरकार लगभग 5 सालों के अफेयर के बाद शादी के बंधन में बंध गए। दोनों के फैन्स काफी खुश हैं और बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। दोनों को ही फैन्स और सेलिब्रिटी की तरफ से बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। अब ओडिसा के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुर्दशन पटनायक ने विराट और अनुष्का की सैंड आर्ट के जरिये उन्हें बधाई दी और ये वाकई बेहद खूबसूरत है। सुदर्शन पटनायक की ये तस्वीर लोगों को काफी पसंद आ रही है और सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
इसे भी पढ़े: प्यार तूने क्या किया में अहम भूमिका निभा चुकी इस एक्ट्रेस ने कराया बिना कपड़ो के फोटो सूट
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की और साथ ही वहां से वो रोम हनीमून मनाने के लिए जा चुके हैं। वहां से विराट और अनुष्का भारत आएंगे और 21 दिसंबर को दिल्ली में और 16 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी देंगे। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही अपने करियर की ऊंचाई हैं। ऐसे पोजिशन में जहां एक ओर एक्ट्रेसेस शादी करने से बचते हैं वहीं अनुष्का शर्मा अपनी जिंदगी के हर फेज को इंज्वॉय कर रही हैं फिर चाहे वो पर्सनल हो या प्रोफेशनल।