मध्य प्रदेश में मशहूर हैं ये नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश में घूमने के ल‍िए जगहों की कमी नहीं है। इस राज्‍य में पूरे देश की तुलना में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या सबसे ज्यादा है। मध्य प्रदेश अपने प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक धरोहर और अद्भुत वन्यजीवों के लिए जाना जाता है। अगर आप मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Travel Tips) से हैं या आप मध्य प्रदेश घूमने की प्‍लानि‍ंंग कर रहे हैं तो आपको यहां के नेशनल पार्क में कुछ समय जरूर बिताना चाहिए। ये National Parks एडवेंचर लवर्स के लिए भी बेहतरीन व‍िकल्‍प हो सकते हैं।

अगर आप नेचर और वाइल्डलाइफ को करीब से देखना चाहते हैं तो हमारा ये लेख आपके ल‍िए है। आज हम आपको अपने इस लेख में मध्‍य प्रदेश के फेमस नेशनल पार्कों (Madhya Pradesh Travel Guide) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको एक बार जरूर यात्रा करनी चाह‍िए।

कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park)

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क भारत का सबसे फेमस Tiger Reserve है। 1955 में स्‍थापि‍त इस पार्क को टाइगर रिजर्व के पार्क में तब्दील कर दिया था। यह पार्क सिर्फ बाघ के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है। आप यहां पर कई विलुप्त जानवरों को करीब से देख सकते हैं। हरे-भरे घास के मैदान, ऊंचे सागौन के पेड़ और शांत वातावरण इस पार्क को खास बनाते हैं। आप यहां जंगल सफारी का भी आनंद ले सकते हैं।

बांधवगढ़ नेशनल पार्क (Bandhavgarh National Park)

स्‍थानीय लोगों का कहना है क‍ि बांधवगढ़ नेशनल पार्क वही जगह है जहां पहली बार टाइगर्स पाए थे। इस नेशनल पार्क को बाघों की सबसे ज्यादा संख्या के लिए जाना जाता है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क ट्रेल्स और सफारी के लिए काफी फेमस है। यहां की ओपन जीप सफारी के दौरान बाघों को देखना रोमांचक अनुभव से भरा होता है। यहां पर घूमने के लि‍ए सबसे अच्‍छा समय अक्टूबर से जून तक माना जाता है।

पन्‍ना नेशनल पार्क (Panna National Park)

पन्ना और छतरपुर जिलों में स्थित पन्ना नेशनल पार्क एमपी का पांचवां सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व पार्क है। ये पार्क करीब 209.53 वर्ग मील में फैला हुआ है। पन्ना नेशनल पार्क को बाघों का घर भी कहा जाता है। कहा जाता है कि पन्‍ना नेशनल पार्क में नाइट जंगल सफारी का भी आनंद ल‍िया जा सकता है।

सतपुड़ा नेशनल पार्क (Satpura National Park)

मध्‍य प्रदेश का सतपुड़ा नेशनल पार्क अपनी जैव विविधता और शांत वातावरण के लिए मशहूर है। यहां तेंदुआ, भालू, और जंगली बिल्लियां देखी जा सकती हैं। सतपुड़ा की पहाड़ियां इस जगह को और भी खूबसूरत बनाती हैं।

माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park)

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क अपने खूबसूरत झीलों और जंगलों के लिए जाना जाता है। यहां आपको नीलगाय, चिंकारा, हिरण, चीतल, सांभर, बार्किंग डियर, तेंदुआ, भेड़िया, लोमड़ी, अजगर देखने को मिल जाएगा। माधव नेशनल पार्क की स्थापना 1958 में हुई थी। यह नेशनल पार्क पिकनिक और वीकेंड गेटवे के लिए एक परफेक्ट जगह है।

Back to top button