फखरपुर पुलिस ने गोंडा से चुराई गई डीसीएम बहराइच के चोरी के पाइप समेत किया बरामद
गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र से चुराई गई डीसीएम को बहराइच की फखरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद किया है। डीसीएम पर 84 प्लास्टिक के पाइप लदे थे। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोरी की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
गोंडा जिले के परसपुर थाना के गांव मलांव कृपापुरवा के रहने वाले हरि गोविंद सिंह ने बीते 19 मई को फखरपुर थाने में कटरा बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले नसरूल्ला तथा हुजूरपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर के रहने वाले ज्ञानेंद्र पुत्र राघवेंद्र सिंह और राजू पुत्र मुस्तफा हरिहरपुर थाना रानीपुर के खिलाफ डीसीएम और सामान चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक बहराइच ने इस मामले का जल्द खुलासा करने की निर्देश दिए थे।
थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे ने बताया कि बुधवार को भाकला चौराहे पर पूरी टीम के साथ आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान नसरूल्ला पुत्र सुभान उल्ला निवासी मगुहरि हलधरमउ थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से चोरी की टाटा DCM UP40 बीटी 3011 पर लदी 84 पाईप कीमत लगभग 10 लाख रूपये बरामद कर लिया गया। जिसको पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।