Facebook ने अपने मैसेंजर फीचर में किया बड़ा बदलाव

इस बदलाव के बाद अब अगर आप फेसबुक पर कोई स्टोरी पोस्ट करेंगे तो वह फेसबुक मैसेंजर में भी दिखेगा। ऐसे ही मैसेंजर में मैसेंजर डे पोस्ट करने पर भी वह फेसबुक स्टोरीज में दिखेगा।
फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर Connor Hayes ने टेक क्रंच को दिए अपने एक बयान में कहा, ‘हमें लगता है तो यूजर्स को अलग-अलग ऐप पर स्टोरीज शेयर करने के तरीके को आसान बनाना चाहिए।’ बता दें कि फिलहाल फेसबुक स्टोरीज के जरिए भेजे गए मैसेज 24 घंटे में खुद ही गायब हो जाते हैं।
हालांकि इस बदलाव के बाद भी फेसबुक ऐप और मैसेजर के बाकी फीचर्स जैसे- कैमरा, ऑग्यूमेंट रियलिटी बेस्ड 3D masks और फिल्टर्स यूजर्स को मिलेंगे। आपको याद दिला दें कि इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसके मुताबिक कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम के स्टोरीज फीचर को एक साथ लाने की तैयारी में है।