फेसबुक रिपोर्ट: फेसबुक पर 20 करोड़ अकाउंट फर्जी, भारत सबसे आगे…

हैदराबाद। फेसबुक पर अक्सर फर्जी अकाउंट बनाने के मामले सामने आते हैं। भारत में इस तरह की घटनाएं कुछ ज्यादा ही होती है जहां फर्जी अकाउंट के माध्यम से तरह-तरह के अपराध होते हैं। अब फेसबुक की रिपोर्ट के मुताबिक उस पर 20 करोड़ अकाउंट फर्जी या नकली हो सकते हैं। यह आंकड़ा दिसंबर 2017 तक का है। भारत उन देशों में हैं, जहां ऐसे अकाउंट की संख्या अधिक है।

फेसबुक रिपोर्ट: फेसबुक पर 20 करोड़ अकाउंट फर्जी, भारत सबसे आगे...

फेसबुक द्वारा जारी अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि फर्जी या नकली अकाउंट फेसबुक के मासिक सक्रिय यूजर्स का दस प्रतिशत है। इनमें ज्यादा डेवलप्ड मार्केट्स की तुलना में भारत, इंडोनेशिया जैसे देशों में इन फर्जी अकाउंट्स की संख्या ज्यादा है।

सिम कार्ड लॉक या गुम हो जाए तो इस ऐप की मदद से कर सकते हैं कॉल

बता दें कि फेसबुक के मासिक सक्रिय यूजर्स की संख्या 2.13 अरब है। यह 31 दिसंबर 2016 की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। 31 दिसंबर 2016 को एमएयू की संख्या 1.86 अरब थी, जिसमें 6 प्रतिशत यानी 11.4 अरब फर्जी अकाउंट्स थे।

Back to top button