#facebook चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

नई दिल्ली : फ्री बेसिक्स के नाम से नेट न्यूट्रिलिटी कानून का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए आलोचना का दंश झेलने के महीनों बाद सोशल नेटवर्किंग दिग्गज facebook ने अब भारत में सार्वजनिक वाई-फाई के नए मॉडल का परीक्षण किया है।
गूगल ने बंद की अपनी ये सर्विसेज, जानिए
इसका मकसद देश के ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्ता इंटरनेट के इस्तेमाल की सुविधा प्रदान करना है। फेसबुक के इंटरनेट.ओआरजी पेज के अनुसार कंपनी की एक्सप्रेस वाईफाई सेवा भारत में शुरू हुई है।
अब इस तरह से बढ़ाएं अपने स्लो जिओ इन्टरनेट की स्पीड
यह दुनिया भर के दूरदराज क्षेत्रों में कनेक्टिविटी के विस्तार की मदद के लिए वाहक, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और स्थानीय उद्यमियों के साथ मिलकर काम कर रहा है और इस सेवा का दूसरे क्षेत्रों में इसका विस्तार जल्द किया जा रहा है।
एक्सप्रेस वाईफाई के जरिये facebook फिर से मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराने की आड़ में अपने सोशल नेटवर्किंग के लिए लाखों भारतीयों को लाने का प्रयास कर रहा है।