बेहद तेजी से गिरे इन 12 स्मार्टफोन के दाम, जानें ताजा रेट…

साल 2022 के पहले छह महीने खत्म हो चुके हैं। इस दौरान देश में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए। साल के पहले महीने में ही पांच से ज्यादा फोन लॉन्च हुए। जैसे ही नए फोन लॉन्च हुए, कुछ पुरानी पीढ़ी के डिवाइसेस की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली। आज हमने आपके लिए 12 ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है, जिनकी कीमत 2022 की पहली छमाही में 15 हजार रुपये तक कम हुई। लिस्ट में शाओमी, वनप्लस और सैमसंग समेत कई पॉपुलर ब्रांड शामिल हैं। ये रहे नाम…

1. iQoo 7: शुरुआती कीमत: 28,990 रुपये (प्राइस कट: 2,000)
iQoo 7 को दो वेरिएंट- 8GB+128GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत क्रमश: 31,990 रुपये और 35,990 रुपये है। दोनों वेरिएंट की कीमत में हाल ही में 2000 रुपये की कटौती की गई है। डिस्काउंट के बाद ग्राहक 8GB वर्जन को 29,990 रुपये में और 12GB वेरिएंट को 33,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, अमेज़न दोनों वेरिएंट पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट कूपन भी दे रहा है। फीचर्स की बात करें तो, फोन में 6.62-इंच FHD+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है, जिसे 8GB/12GB रैम के साथ जोड़ा गया है।

2. Samsung Galaxy M32 5G: शुरुआती कीमत: 16,999 रुपये (प्राइस कट: 6,991 रुपये)
सैमसंग ने गैलेक्सी M32 5G को 6GB रैम वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये में लॉन्च किया। हैंडसेट को 2,000 रुपये की छूट मिली है और अब यह 16,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 चिपसेट से लैस है।

Back to top button