जम्मू कश्मीर में बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश
जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया है। बताया जा रहा है कि कठुआ पुलिस व सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान के दौरान 17 स्थानों पर आतंकी समूहों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले नैटवर्क का पर्दाफाश किया है। जानकारी अनुसार कठुआ पुलिस और सीआरपीएफ ने मल्हार, बानी और बिलावर के ऊपरी इलाकों में छापेमारी की है तथा वहां पर आतंकियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार जिला कठुआ के भीतरी इलाकों के अलावा, काना चक, हरिया चक, स्प्राल पैन और चक वजीर लहबजू के सीमावर्ती इलाकों में भी छापेमारी की गई है।
यह उल्लेख करना उचित है कि हाल ही में कठुआ पुलिस ने अन्य बलों के साथ ऊपरी कठुआ और बसंतगढ़ के साथ इसके सीमांत क्षेत्र में दो अलग-अलग संयुक्त अभियानों में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के तीन विदेशी आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया था, जिससे आतंकवादी संगठनों को गंभीर झटका लगा था।