संभल में 87 देव तीर्थों की खोज और सौंदर्यीकरण जारी, डीएम बोले- तीर्थ स्थल के रूप में विकसित होगा शहर

संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि संभल माहात्म्य के अनुसार, शहर के तीन कोनों पर तीन प्रमुख शिव मंदिर स्थित हैं। इनके बीच 87 देव तीर्थ और 5 महातीर्थ हैं। अब तक 60 देव तीर्थों की पहचान हो चुकी है। 44 तीर्थों से अतिक्रमण हटाकर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

डीएम पेंसिया ने कहा कि वंदन योजना, नगर परिषद के 15वें वित्त आयोग और पर्यटन एवं धार्मिक विभाग के बजट से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इसके लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जा रही है। इसके अलावा जिले में पुराने कुओं को भी पुनर्जीवित करने की योजना बनाई गई है, ताकि मानसून से पहले जल संरक्षण किया जा सके।

डीएम ने कहा कि हमारे तीर्थ स्थल जल तीर्थ कहलाते थे, इसलिए इन्हें पुनर्जीवित करना आवश्यक है। जब 48 किलोमीटर लंबी 24 कोसी परिक्रमा पूरी होगी और सभी तीर्थ स्थलों का सौंदर्यीकरण हो जाएगा, तब संभल एक प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा। प्रशासन इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है।

Back to top button