रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद अब गाड़ी खरीदना होगा महंगा

अगर आप नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो अपना बजट बढ़ा लीजिए, क्योंकि सभी कारों और बाइक्स की EMI अब बढ़ने वाली है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 8 जून 2022 को मुख्य ब्याज दर को 50 बेसिस पॉइंट बढ़ा दिया है जिसका सीधा असर नए वाहन के ब्याज और हर महीने आने वाली EMI पर पड़ा है. बीते 5 हफ्ते में ये दूसरी बार है जब RBI द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने से वाहन के साथ-साथ घर और अन्य सामान खरीदना अब और महंगा हो गया है. ऐसे में अगर अब आप नई कार खरीदेंगे तो आपको सामान्य से ज्यादा कीमत चुकानी होगी.
क्या बोले RBI के गवर्नर?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि सेंट्रल बैंक के 6 सदस्यीय रेट सेटिंग पैनल ने सर्वसम्मति से रेट ऑफ रीपर्चेस यानी रेपो रेट को 50 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 4.90 फीसदी करने के पक्ष में वोट किया है. मई में भी आईबीआई ने रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट इजाफा किया था. RBI के गर्वनर ने कहा, “महंगाई में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है जो अब बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है. पिछली पॉलिसी मीटिंग में महंगाई की मार पर प्रकाश डाला गया था जिसपर समय से पहले ही कदम उठा लिया गया है
पहले से जूझ रही ऑटो इंडस्ट्री
रेपो रेट में ये इजाफा सीधे तौर पर ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर असर डालने वाला है जो पहले कोविड 19 और बाद में सप्लाई चेन और सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज की समस्या से जूझ रही है. केंद्र सरकार ने थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के दाम भी बढ़ा दिए हैं जिससे पहले ही वाहन खरीदना महंगा काम हो चुका है. अब रेपो रेट में इजाफा हो जाने का सीधा असर ग्राहकों के साथ वाहन निर्माताओं पर पड़ने वाला है. बता दें कि RBI ने कोविड-19 के दौरान कोई रेपो रेट नहीं बढ़ाया, इसके अलावा सेंट्रल बैंक ने फरवरी 2019 में रेपो रेट 250 बेसिस पॉइंट घटाया भी था.