होली पर महंगी फ्लाइट टिकट से लोगों की जेब होगी ढीली, दोगुना तक हुआ विमानों का किराया

होली में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अपनों के साथ त्योहार मनाना लोगों की जेब पर भारी पड़ने जा रहा है। त्योहार पर ट्रेन और बसें फुल होने पर यदि आप हवाई जहाज से यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यह आपको महंगा पड़ने वाला है।
त्योहार का फायदा उठाने के लिए विभिन्न एयरलाइंस ने महाकुंभ के बाद एक बार फिर फ्लाइट के टिकट के कीमतों में बढ़ोतरी की है। सामान्य दिनों की तुलना में किराया दो से तीन गुना अधिक हो गया है।
ट्रेवल एजेंसियों के अनुसार, बिहार, लखनऊ आने के लिए सबसे ज्यादा मारामारी 12-13 मार्च के लिए है। इस दिन ज्यादातर लोगों के टिकट बुक कराने की वजह से फ्लाइटों में सीटें कम बची हैं। नतीजतन टिकट की कीमतों में वृद्धि की गई है।
अधिकांश लोग दिल्ली में रहकर नौकरी या पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में वह त्योहारों पर अपने घर जाते हैं। ट्रेन में टिकट कन्फर्म न होने पर ज्यादातर लोग फ्लाइट का रुख कर रहे हैं। लोगों की इस मजबूरी का फायदा उठाने के लिए एयरलाइंस कंपनियों ने आपदा में अवसर देखते हुए बिहार की राजधानी पटना, गया समेत अन्य प्रमुख हवाईअड्डों के लिए टिकटों की कीमत 10 हजार से लेकर 51 हजार रुपये तक कर दी है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य हवाईअड्डों की फ्लाइट टिकटों पर लोगों को 7 हजार हजार से 40 हजार रुपये तक का भुगतान करना पड़ रहा है।
बस की टिकट कीमत में भी आया उछाल
इन दिनों दिल्ली से आनंद विहार, सराय काले खां और कश्मीरी गेट बस अड्डे पर होली मनाने के लिए अपने घर बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान व अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगी है। इन दिनों आनंद विहार बस अड्डा लोगों से खचाखच भरा दिखा। इसमें सबसे अधिक भीड़ मथुरा व पटना जाने वाले यात्रियों की रही।
बस स्टैंड पर अपनी बस का इंतजार कर रहे रुपचंद्र यादव ने बताया कि लखनऊ जाने के लिए उनकी शाम पांच बजे की बस है। इसके लिए उन्होंने एक स्लीपर सीट के लिए 1200 रुपये का भुगतान किया है। उनके साथ उनके दो बच्चे व पत्नी भी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में इतनी भीड़ है। लोग सामान्य टिकट लेकर भी आरक्षित कोच में चढ़ रहे हैं।
दिल्ली से पटना की उड़ानें, 13 मार्च तक
एयरलाइन———————–कीमत
इंडिगो——————–10,993-15,428 से अधिक
स्पाइसजेट—————–10,913-17,905 से अधिक
एयर इंडिया—————-11,719-51,020 से अधिक
एयर इंडिया एक्सप्रेस ———8000-15,428 से अधिक
(नोट-आंकड़े टिकट बुकिंग एप के मुताबिक)
दिल्ली से दरभंगा की उड़ानें, 13 मार्च तक
एयरलाइन————कीमत
इंडिगो————10,153-15,270 से अधिक
स्पाइसजेट———11,335-29,405 से अधिक
(नोट-आंकड़े टिकट बुकिंग एप के मुताबिक)