एक्सक्लूसिव: 7000 पटरी दुकानदारों को नहीं मिला ऋण, ज्यादातर आवेदन बैंक स्तर पर ही लंबित

कानपुर में नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) से पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले ऋण से 7239 पटरी दुकानदार वंचित रह गए। इनमें कानपुर जिले में लक्ष्य को भी पूरा नहीं कर सके। जबकि फर्रुखाबाद जनपद में लक्ष्य से 500 से ज्यादा दुकानदारों को लाभ दे दिया गया। इस तरह फर्रुखाबाद को छोड़कर मंडल के पांच जिले अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर सके।

जबकि शासन ने लक्ष्य वर्ष 2021 में ही उपलब्ध करा दिया था। इसे मार्च 2024 तक पूरा करना था। विभाग और बैंकों की लापरवाही के कारण पटरी दुकानदार परेशान हो रहे हैं। नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों के पटरी दुकानदारों के लिए वर्ष 2021 से पीएम स्वनिधि योजना चलाई जा रही है। व्यापार बढ़ाने के लिए दुकानदारों को 10 हजार रुपये का ऋण दिया जाता है।

दुकानदारों को यह ऋण एक वर्ष में चुकाना होता है। जब वो ऋण चुका देते हैं तो फिर 20 हजार इसके बाद 50 हजार तक का बिना गारंटी के ऋण ले सकता है। डूडा को शासन के दिए लक्ष्य को वित्तीय वर्ष मार्च 2024 तक पूरा करना था, लेकिन मंडल के पांच जिले इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर सके। फर्रुखाबाद जिले में लक्ष्य से 500 वेंडरों को ज्यादा लाभ दे दिया गया।

तीन माह से किसी भी वेंडर को लाभ नहीं मिला
सबसे ज्यादा लक्ष्य कानपुर जिले को 87772 दिया गया था, जिसमें से 84272 वेंडरों को ऋण मिल सका। यानी जिले के 3500 वेंडर ऋण से वंचित रह गए हैं। सबसे कम औरैया जिले को 5203 लक्ष्य मिला था। यहां 4568 वेंडरों को ऋण मिला। जिन्हें ऋण नहीं मिला उनके सभी आवेदन बैंक स्तर पर लंबित पड़े हैं। लोकसभा चुनाव के कारण तीन माह से किसी भी वेंडर को लाभ नहीं मिल सका।

ज्यादातर आवेदन बैंक स्तर पर लंबित
विभाग के मिशन प्रबंधक शिवम ने बताया कि जो भी आवेदन आए वे लोन के लिए बैंक भेज दिए जाते हैं। आवेदन से पहले नगर निगम की तरफ से वेंडरों का सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। जिसके बाद आवेदन करते हैं। उसी के अनुसार डूडा विभाग आवेदन स्वीकार करके बैंक को अग्रसारित कर देता है। बैंक अपने अनुसार ऋण देता है।

फर्रुखाबाद में लक्ष्य से ज्यादा दिया ऋण
फर्रुखाबाद जिले में 12301 वेंडरों को ऋण देने का लक्ष्य था। यहां 13775 आवेदन आए थे। विभाग ने इसमें 12804 वेंडरों को ऋण दिया। यानी मंडल में सबसे अच्छा ऋण देने का कार्य किया।

एक नजर आंकड़ों पर

जिला                  लक्ष्य          मिला ऋण
कानपुर नगर      87772           84272
कानपुर देहात     6896             5020
कन्नौज                7424             7167
औरैया                5203             4568
इटावा                10685            9085
फर्रुखाबाद         12301           12804

Back to top button