14 यात्रियों को छोड़, अपने समय से 25 मिनट पहले ही इंडिगो फ्लाइट ने भरी उड़ान

गोवा से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट ने 14 यात्रियों को छोड़कर नियत समय से 25 मिनट पहले उड़ान भर ली। यह घटना सोमवार की है। इससे परेशान यात्रियों का आरोप है कि फ्लाइट ने बिना किसी घोषणा के तय समय से पहले ही उड़ान भर ली थी। हालांकि इंडिगो के प्रवक्ता ने इन आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि एयरलाइन ने यात्रियों से गेट पर रिपोर्ट करने के लिए कई बार अनाउंसमेंट की लेकिन कोई नहीं पहुंचा।

प्रवक्ता ने आगे कहा- स्टाफ ने यात्रियों को उनके द्वारा दिए गए नंबरों पर फोन किया लेकिन वो उनके ट्रैवल एजेंट थॉमस कुक का नंबर निकला। जिन्होंने हमें उनके नंबर देने से मना कर दिया लेकिन यात्रियों को इस बात की सूचना देने का वादा किया। बहुत से यात्री एयरलाइन द्वारा किए गए प्रयासों के साक्षी हैं। हमारी कोई गलती ना होने के बावजूद भी इंडिगो ने उन्हें मुफ्त में सुबह की फ्लाइट उपलब्ध करवाई।