Axis Bank के शेयरों में शानदार तेजी

शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच प्राइवेट सेक्टर का बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में तेजी आई। दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद बैंक के शेयर चढ़ गए। बैंक ने गुरुवार को सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान किया था।

एक्सिस बैंक के शेयरों का हाल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर एक्सिस बैंक के शेयर 4.11 फीसदी चढ़कर 1,178.75 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 4.13 फीसदी की बढ़त के साथ 1,178.70 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। खबर लिखते वक्त एक्सिस बैंक के शेयर (Axis Bank Share Price) 63.10 फीसदी चढ़कर 1,194.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

कैसी है बैंक की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

एक्सिस बैंक ने तिमाही नतीजों (Axis Bank Q2 Result) में बताया कि बैंक का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 19.29 फीसदी बढ़कर 7,401.26 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम भी 9 फीसदी बढ़कर 13,483 करोड़ रुपये हो गई है। अगर नेट प्रॉफिट की बात करें तो यह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 19 फीसदी बढ़कर 6,917.57 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 0.12 फीसदी से बढ़कर 3.99 फीसदी हो गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में बैंक का टोटल इनकम 37,142 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान तिमाही में 31,660 करोड़ रुपये था। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार बैंक ने टोटल डिपॉजिट फ्रंट पर 14 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की।

Back to top button