Long Distance Relationship में भी प्यार और राेमांच भर देंगे ये टिप्स
आजकल रिश्ते निभाना आसान नहीं होता। चाहे आप एक दूसरे के पास हों या दूर, कुछ प्रयासों से ही रिश्तों में प्यार को बनाए रखा जा सकता है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की बात करें तो इसमें रहना बेहद कठिन होता है। दूरी के चलते रिश्ते में प्यार बनाए रखना एक चुनौती है, लेकिन अगर थोड़ी सी समझदारी और कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए, तो आप अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार संजोए रख सकते हैं। इससे आपका रिश्ता भी मजबूत होगा और खुशहाली भी बनी रहेगी। आज हम आपको कुछ खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार और मिठास घोलने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से-
कम्युनिकेशन गैप न होने दें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सबसे जरूरी है कि आपके और पार्टनर के बीच में कम्युनिकेशन गैप न हो। अपनी हर बातें पार्टनर से शेयर करें। प्यार भरी बातें करें। कभी झूठ न बाेलें। साथ ही आप उन्हें बताते रहें कि आपके लिए उनका क्या महत्व है। ऐसा करने से आप कितने भी दूर क्यों न हों, पॉर्टनर से जुड़े रहेंगे। प्यार भी बना रहेगा।
वर्चुअली स्पेंड करें क्वालिटी टाइम
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में मिलने का मौका बहुत कम ही मिल पाता है। इसलिए अगर आपको रिश्ता बनाए रखना है तो आप एक-दूसरे से वीडियो कॉल, वॉइस कॉल और टेक्स्ट के जरिए जुड़े रह सकते हैं। आप अपने पार्टनर से जब भी बातें करें तो क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। रूटीन से हटकर कुछ अलग बात करने की कोशिश करें। इससे आपका पार्टनर खुद को आपके करीब महसूस करेगा।
शक न करें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आप पार्टनर पर बिल्कुल भी न शक करें। इससे आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। इसलिए दूर रहने के बाद भी पार्टनर पर भरोसा बनाए रखें। ऐसा करने से आपका रिश्ता मजबूत होगा साथ ही आप इस मूमेंट को एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आपका पार्टनर आपको चीट भी करे तो इनडायरेक्टली उनसे इस विषय में बात करें। इससे आपके पार्टनर के आत्मसम्मान को भी ठेस नहीं पहुंचेगी।
सरप्राइज प्लान करें
सरप्राइज किसी भी रिश्ते में रोमांच भर देता है। इसलिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आप पार्टनर को छोटे-छोटे गिफ्ट्स, हैंडमेड कार्ड्स, या स्पेशल मैसेजेस भेजकर सरप्राइज दें। ये छोटे-छोटे प्रयास आपके रिश्ते में नयापन और ताजगी बनाए रखेंगे। आप उनके पसंदीदा खाने का ऑर्डर भी दे सकते हैं।
पार्टनर की बातों काे न करें इग्नोर
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो आपको अपने पार्टनर को प्राथमिकता देनी होगी। ताकि उन्हें आपसे दूरी का एहसास न हो। आप खुलकर बात करें और अपनी उनके लिए अपनी फीलिंग्स शेयर करें। जब भी समय मिले तो आप मुलाकात करें। आप उन्हें गले लगाकर अपनी फीलिंग्स शेयर करें। कभी भी एक दूसरे की बातों को इग्नोर न करें।