‘गलती से भी मां के हाथ नहीं लगना चाहिए!’ शख्स ने बना दिया लोहे का जूता

बच्चे अपनी मम्मियों से और उनकी चप्पल से बहुत डरते हैं, क्योंकि जब मांएं गुस्से में होती हैं, तो जूते-चप्पल तक उठाकर मार देती हैं. सोचिए अगर उनकी चप्पल या जूता लोहे का होता तब क्या होता! वैसे तो ये मजाक की बात है, मगर सवाल तो ये वाजिब है कि अगर जूते-चप्पल लोहे के हों तो क्या होगा? आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक व्यक्ति (Man creates shoes made of iron) ने ऐसा कर दिखाया है. इस आदमी ने लोहे का जूता बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया. उसे देखकर लोग मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम यूजर शाकिर एक वेल्डर हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो (Iron shoes viral video) पोस्ट किया है जिसमें वो लोहे का जूता बनाते नजर आ रहे हैं. सबसे पहले वो एक लोहे की प्लेट लेते हैं और उसके ऊपर अपने पैरों का नाम मार्क करते हैं. फिर वो उस निशान को काटकर अलग कर लेते हैं और लोहे को घिस लेते हैं. फिर वो उसके ऊपर लोहे का दूसरा टुकड़ा लगाता है और जूते का अगला हिस्सा बनाने लगता है.

लोहे का जूता
वेल्ड कर के वो उस हिस्से को जोड़ता है, फिर वो बाकी के हिस्से जोड़कर वेल्ड करता है और अंत में आप देख सकते हैं कि जूते का डिजाइन कितना गजब का लग रहा है. देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस जूते का वजन कितना ज्यादा होगा और इसे पहनने में कितनी असुविधा होगी. शायद इसी वजह से उस शख्स ने इसे पहनकर नहीं दिखाया.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 88 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इस जूते की 100 साल की वॉरेंटी होगी. वहीं एक ने कहा कि कुछ भी कहो, बंदे में हुनर है. एक ने कहा- गलती से भी मां के हाथ में नहीं जाना चाहिए. वहीं एक ने कहा कि इस कारीगर को 5 लाख नहीं 50 लाख रुपये देना चाहिए.

Back to top button