एटा पहुंचे सीएम योगी, 255 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

सड़क मार्ग से अलीगढ़ दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एटा पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री एटा पहुंच कर सीधे जवाहर तापीय परियोजना का उन्होंने निरीक्षण किया। विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण सीएम ने किया। इसके बाद परिसर में 255 परियोजनाओं का लोकार्पण उन्होंने किया। यह परियोजनाएं 419.74 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गईं हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए

मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित करते सीएम योगी आदित्यनाथ।

ये परियोजनाएं मिलीं एटा जिले को

ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग द्वारा बनवाई गईं 12 सड़कों, एक गो संरक्षण केंद्र, 40 हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर 15 आंगनबाड़ी केंद्र, 22 पंचायत भवन, 12 लोक निर्माण विभाग की सड़कों, मनरेगा द्वारा बनाए गए 10 अमृत सरोवर, 32 स्कूलों की बाउंड्रीबाल, जल निगम ग्रामीण की एक परियोजना, शहर की सीवर योजना के प्रथम चरण, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बनाए गए एक बहुउद्देशीय हाल, खेल विभाग द्वारा बनाए गए अलीगंज में स्पोर्ट स्टेडियम, कारागार विभाग द्वारा जेल में बाउंड्रीबाल का निर्माण आदि परियोजनाओं का लोकार्पण सीएम ने किया। परियोजनाओं का लोकार्पण बटन दबाकर किया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए आयोजन स्थल पर उमड़े लोग।

मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

12.05 बजे विकास कार्याें और कानून व्यवस्था की समीक्षा

13.25 बजे एसटीपी परियोजना मानपुर पर आगमन

13.30 बजे एसटीपी परियोजना का निरीक्षण

13.55 बजे लखनऊ प्रस्थान 

Back to top button