13 से 20 मार्च तक होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी

एनटीए ने सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए 13 से 20 मार्च तक होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों की परीक्षा इन तारीखों में है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2025) के लिए 13 से 20 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इन तिथियों में निर्धारित है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, बाकी तारीखों के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।

केंद्रीय और अन्य सहभागी विश्वविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 से 31 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी हिदायतें
एनटीए ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अपने एडमिट कार्ड को खराब न करें और उसमें कोई बदलाव न करें। परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रति अपने पास जरूर रख लें।

यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है या उसमें कोई गलती पाई जाती है, तो वे एनटीए हेल्प डेस्क (011-40759000) पर कॉल कर सकते हैं या helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

महत्वपूर्ण दिशानिर्देश और परीक्षा से जुड़े अपडेट
एनटीए ने उम्मीदवारों को nta.ac.in और exam.nta.ac.in/CUET-PG/ वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से जुड़े नवीनतम अपडेट चेक करते रहने की सलाह दी है। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ अन्य निर्धारित दस्तावेज भी साथ लाने होंगे। साथ ही, परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले उन्हें एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना और उनका पालन करना आवश्यक होगा।

Back to top button