itel S25 सीरीज की अफोर्डेबल प्राइस में एंट्री

सैमसंग की S25 सीरीज को लॉन्च होने में अभी वक्त है। कंपनी इन्हें अगले साल की शुरुआत में इसे पेश करेगी। लेकिन उससे पहले S25 सीरीज लॉन्च हो चुकी है। हालांकि यह सीरीज सैमसंग की नहीं बल्कि iTel की है। सैमसंग की तुलना में यह काफी अफोर्डेबल भी है। कंपनी ने S25 और S25 Ultra लॉन्च किए हैं। itel ने इन मॉडलों को फिलीपींस में अपनी S24 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है।

आईटेल की S24 सीरीज आने वाले गैलेक्सी S25 की तरह स्क्वेयर लुक में आई है। सीरीज के दोनों फोन देखने में कुछ-कुछ सैमसंग गैलेक्सी एस24 की तरह लगते हैं। इनमें पीछे की तरफ कैमरे की बगल में अनूठी रिंग लाइट फ्लैश और साथ ही एक सेकेंडरी फ्लैश दी गई है।

itel S25 स्पेसिफिकेशन

S25 में फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले है, जबकि S25 Ultra में दो-टोन कलर स्कीम के साथ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। S25 में 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें एक चिपसेट है, जिसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन कहा गया है कि चिपसेट Unisoc T612 हो सकता है।इसमें 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ 50MP का कैमरा दिया गया है। बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए DTS ऑडियो और पावर के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है। यह IP54 स्प्लैश रेजिस्टेंस के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से सेफ रखने में मदद करता है।

iTel S25 Ultra की खूबियां

S25 Ultra में थोड़ी बेहतर खूबियां ऑफर की गई हैं। इसमें डिस्प्ले का साइज और रिफ्रेश रेट वही है, लेकिन इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्टेड कर्व्ड एमोलेड पैनल दिया गया है। फोन में परफॉर्मेंस के लिएUnisoc T620 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल सेल्फी और 50MP मेन रियर कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। अल्ट्रा वर्जन में वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग IP64 है, जिससे यह धूल और पानी से ज्यादा सेफ हो गया है।

कीमत और उपलब्धता

Itel S25 की शुरुआती कीमत PHP 5,799 (करीब USD 110) है, जो 8GB/128GB वेरिएंट के लिए है, जबकि S25 Ultra की शुरुआती कीमत PHP 10,999 (करीब USD 210) है, जो समान रैम के साथ है, लेकिन स्टोरेज दोगुनी है, यानी 256GB। itel S25 देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है, लेकिन S25 Ultra 10 नवंबर से अवेलेबल होगा। S25 ब्रोमो ब्लैक, मैम्बो मिंट और डेजर्ट ग्लेम कलर में आता है। दूसरी ओर S25 अल्ट्रा में मेटियोर टाइटेनियम, ब्रोमो ब्लैक और कोमोडो ओशन जैसे कलर मौजूद हैं।

Back to top button