अगले साल फरवरी में भारत दौरे पर आएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम, जानें फुल शेड्यूल

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज कार्यक्रम घोषित कर दिया। इंग्लैंड की टीम जनवरी के अंत में भारत आएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट, 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है।

क्या रहेगा शेड्यूल

टेस्ट सीरीज 

5 से 9 फरवरी के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

13 से 17 फरवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में खेला जाएगा।

24 से 28 फरवरी का बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा में खेला जाएगा।

4 से 8 मार्च के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

पूरी दुनिया में घट रही हैं कच्चे तेल की कीमत, जानें क्यों फिर भारत में पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी

टी20 सीरीज 

टी20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

12 मार्च को पहला मैच,

14 मार्च को दूसरा मैच,

16 मार्च को तीसरा,

18 मार्च को चौथा मैच

20 मार्च को 5वां और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा।

वनडे सीरीज 

वनडे सीरीज के सभी मैच पुणे में खेला जाना है।

तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 मार्च,

दूसरा मैच 26 मार्च

और तीसरा मैच 28 मार्च को खेल जाएगा।

Back to top button