अभी-अभी: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, मसूद अजहर का भतीजा एनकाउंटर में ढेर

श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का भतीजा तल्हा रशीद भी शामिल था। इस एनकाउंटर में एक जवान भी शहीद हो गया। जबकि 1  नागरिक  गंभीर रूप से घायल हो गया।अभी-अभी: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, मसूद अजहर का भतीजा एनकाउंटर में ढेर

इलाके में छिपे थे 3 आतंकी

सूत्रों के अनुसार सेना को उक्त इलाके में हिजबुल के 2-3 आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिले थे, जिसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स रैजीमैंट, एस.ओ.जी. और सी.आर.पी.एफ की ओर से संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एक मकान से हुई फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि इस इलाके में हिजबुल के स्थानीय कमांडर वसीम टाइगर और उसके एक साथी को घेरा गया है।

ये भी पढ़ें: जब पटना में एक साथ निकलीं छह अर्थियां, तो शवयात्रा देखने वाले भी नही रोक पाए आंसू

सुरक्षा बलों के हाथ लगी विस्फोटक सामग्री

वहीं सुरक्षा बलों ने मध्य कश्मीर के गंदरबल जिले में लश्कर-ए-तोयबा (एल.ई.टी.) के 2 ठिकानों का भंडाफोड़ किया है। हालांकि इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। तलाशी के दौरान एल.ई.टी. आतंकवादियों के 2 ठिकानों का भंडाफोड़ हुआ और वहां से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। बरामद की गई सामग्री में 1 यू.बी.जी.एल. थ्रोअर, यू.बी.जी.एल. के 19 गोले, 3 चीनी हथगोले, 1 वायरलैस सैट, एक 51 एम.एम. मोर्टार गोला और ए.के-47 राइफल का एक कारतूस शामिल है। ठिकाने से कंबल और कुछ खाने-पीने की सामग्री भी बरामद की गई है।

Back to top button