हार के बाद ‘चोकर्स’ South Africa के प्लेयर्स की इमोशनल PICS

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 50 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के साथ ही साउथ अफ्रीका का टूर्नामेंट में सफर खत्म हुआ। एक बार फिर से आईसीसी नॉकआउट स्टेज में साउथ अफ्रीका के हाथों सिर्फ निराशा लगी। हार के बाद टेम्बा बावूमा से लेकर डेविड मिलर-लुंगी तक सभी प्लेयर्स को इमोशनल देखा गया, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है।

South Africa प्लेयर्स का टूटा दिल, CT 2025 Semi Final में न्यूजीलैंड से झेली हार
दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम ने अब तक पांच बार (2000,2002,2006, 2013 और 2025) चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में हार झेली है। प्रोटियस टीम ने 1992,2007, 2015 और 2023 वनडे विश्व कप में भी हार का सामना किया, जबक साल 1999 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में मुकाबला टाई रहा। अब साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का फिर से दिल टूट गया।

New Zealand ने South Africa को 50 रन से दी मात
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ। मैच में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड की टीम की तरफ से विल यंग और रचिन रवींद्र के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई।
इसके बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी हुई और न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करत हुए 362/6 रन बनाए।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम क शुरुआत खराब रही। रियान रिकेल्टन ने 17 रन बनाए। कप्‍तान टेम्बा बावुमा और रासी वान डेर डुसेन के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हुई।

मैच में बावुमा के बल्ले से 56 रन निकले और टीम की तरफ से रासी ने 69 रन, जबकि डेविड मिलर ने नाबाद शतकीय पारी खेली। मिलर के शतक के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम 312 रन ही बना सकी।

Back to top button