
तकनीकी खामी की वजह से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान की आपातकाल लैंडिंग कराई गई। दरअसल इमरान खान एक रैली के लिए चकलाला से गुजरांवाला जा रहे थे। इसके लिए उनके विमान के उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक विमान के सुरक्षित नीचे उतरने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान सड़क मार्ग से गुजरांवाला पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक इमरान खान 10 सितंबर, शनिवार को एक विमान दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दरअसल हवाई जहाज में उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई। वहीं सड़क मार्ग से गुजरांवाला पहुंचे इमरान खान रैली में अपनी पार्टी के इंसाफ स्टूडेंट फेडरेशन (आईएसएफ) और युवाओं को संबोधित किया