इलेक्ट्रिक स्कूटी से पार्क पहुंचा डिलीवरी बॉय, फिर बैटरी में विस्फोट के बाद धू-धूकर जलने लगी गाड़ी

यूपी के ग्रेटर नोएडा शहर में अचानक एक चलती स्कूटी में भीषण आग लग गई. आग लगने से हड़कंप मच गया. वहीं, बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में एक डिलीवरी बॉय की स्कूटी में अचानक भीषण आग लग गई. स्कूटी सवार डिलीवरी बॉय कूद कर अपनी जान बचाई. आग लगने की वजह बैटरी में विस्फोट बताया जा रहा है.

जानें कैसे हुई पूरी घटना

पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी सोसाइटी का है. बिसरख थाना क्षेत्र के सेवंथ एवेन्यू में यह घटना हुई. जहां पर डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी बॉय एक पार्क के पास पहुंचा था. तभी अचानक स्कूटी में आग लगने के बाद डिलीवरी बॉय ने तुरंत स्कूटी छोड़कर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद स्कूटी धू-धू कर जलने लगी. कुछ ही देर बाद स्कूटी की बैटरी में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई.

फायर सिलेंडर से आग का प्रयास

वहीं, सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड ने किसी तरह से फायर सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. बैटरी में विस्फोट के बाद स्थिति और भी गंभीर हो गई. काफी प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी.

आग लगने के कारणों की हो रही जांच

वहीं, स्कूटी में आग कैसे लगी. इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा मानकों की आवश्यकता को रेखांकित करती है. इस घटना के बाद इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां क्या कदम उठाती है. इस पर लगातार नजर बनी रहेगी.

Back to top button