सज गया हरियाणा का चुनावी रण: सीएम-पूर्व सीएम समेत 1700 से ज्यादा ने भरा नामांकन

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी रण सजकर तैयार हो गया है। नामांकन के आखिरी दिन एक हजार 88 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इस बार कुल 17,378 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। 2019 के चुनाव में 1169 उम्मीदवार मैदान में थे। हालांकि नामांकन पत्रों की समीक्षा और नामांकन वापस लेने के बाद इस बार भी संख्या कम होगी। 16 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राजनीतिक दलों को जोर चुनाव प्रचार पर रहेगा।

भाजपा और आम आदमी पार्टी ने इस बार किसी दल से गठबंधन किए बिना सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस ने 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और भिवानी विधानसभा सीट पर माकपा के उम्मीदवार का समर्थन किया है। जजपा-एएसपी गठबंधन ने 85 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें जजपा के 69 और एएसपी के 16 प्रत्याशी हैं। पार्टी ने 35 युवा उम्मीदवारों को मौका दिया है। वहीं, इनेलो-बसपा ने 89 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए। इनेलो 51 और बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस बार चुनावी मैदान में चार खिलाड़ी भी मैदान में हैं। इनमें विनेश फोगाट, दीपक हुड्डा, कविता दलाल और आरती राव शामिल हैं।

एक सीएम, एक पूर्व सीएम, दो पूर्व डिप्टी सीएम भी मैदान में

चुनाव मैदान में सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, एक विधानसभा अध्यक्ष, दो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और 16 पूर्व मंत्री मैदान में हैं। वहीं, दस मंत्रियों समेत 67 विधायक चुनावी मैदान में हैं। इनमें भाजपा के 29 और कांग्रेस के 30, जजपा के दो, इनेलो के एक, हलोपा का एक विधायक मैदान में है। चार निर्दलीय विधायक भी मैदान में हैं। इनमें रणजीत सिंह चौटाला, नयनपाल रावत, बलराज कुंडू, रणधीर गोलन चुनावी ताल ठोक रहे हैं।

कांग्रेस ने 23 और भाजपा ने 10 नेताओं के रिश्तेदार उतारे

इस बार चुनाव में परिवारवाद भी हावी है। कांग्रेस से 23 नेताओं के परिवारों के सदस्य मैदान में हैं। वहीं, भाजपा भी परिवारवाद से पीछे नहीं है। भाजपा ने पार्टी के 10 नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट दिया है। इनेलो में चौटाला परिवार के चार सदस्य मैदान में हैं। जजपा ने एक ही परिवार के दो सदस्यों को चुनावी रण में उतारा है। वहीं, 19 विधायक इस बार मैदान में नहीं उतरे हैं।

रघुबीर कादियान सबसे बुजुर्ग और विनेश-दीपक सबसे युवा

विधानसभा चुनाव में सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार 80 वर्षीय रघुबीर कादियान हैं। वह बेरी से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और छह बार विधायक रह चुके हैं। वह सातवीं बार चुनावी मैदान में हैं। वहीं, सबसे युवा कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट और भाजपा के उम्मीदवार दीपक हुड्डा हैं। दोनों की उम्र 30 साल है।

पहली बार अंतिम दिन तक घोषित होते रहे उम्मीदवार

यह पहली बार है कि नामांकन के अंतिम दिन तक उम्मीदवार घोषित रहे। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा अंतिम दिन दोपहर तक की है। पार्टी ने सोहना से रोहताश खटाना का टिकट और भिवानी में सीपीआई प्रत्याशी को समर्थन की घोषणा वीरवार दोपहर में की। आम आदमी पार्टी ने 21, जजपा-आजाद समाज पार्टी ने 21 प्रत्याशियों की घोषणा की। भाजपा ने एक रात पहले तीन उम्मीदवारों की घोषणा की।

Back to top button