बुजुर्ग महिलाओं ने दी डेटिंग के लिए सलाह, लड़के हों या लड़कियां, हर किसी के लिए है बेहद जरूरी

अंग्रेजी में एक कहावत है, फ्रॉम द हॉर्सेज़ माउथ, यानी जो किसी चीज का जानकार हो, सीधे उससे किसी बात को सुनना या जानकारी मिलना. जब रिलेशनशिप या डेटिंग की बात आती है तो जानकार वो लोग माने जाते हैं, जो उस दौर को देख चुके हों, उसे महसूस किया हो, जिया और अब उस उम्र को पार कर चुके हों, जिसमें आमतौर पर डेटिंग (Elderly women give dating tips) करते हैं. आसान लफ्जों में कहा जाए तो अगर डेटिंग का ज्ञान लेना है तो बुजुर्गों के सुझाव बड़े काम के हो सकते हैं, क्योंकि जवानी में उन्होंने भी कभी न कभी किसी से प्यार किया होगा और वो युवाओं को सलाह देने की स्थिति में होते हैं. हाल ही में कुछ बुजुर्ग औरतों ने डेटिंग के बारे में सलाह दी, जिसे जान लेना लड़के-लड़कियों के लिए जरूरी है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @retirementhomies पर बुजुर्गों से जुड़े पोस्ट किए जाते हैं. इसमें बुजुर्ग लोगों से बातें की जाती हैं. हाल ही में कुछ बुजुर्ग औरतों की फोटोज को पोस्ट किया गया. उन्होंने हाथ में बोर्ड पकड़ा है, जिसके ऊपर डेटिंग से जुड़े कुछ सुझाव लिखे हुए हैं. ये औरतें 70 साल से लेकर 105 साल तक की हैं. बुजुर्गों की डेटिंग से जुड़ी सलाह इस वजह से कारगर साबित हो सकती है क्योंकि उन्होंने भी उम्र के इस दौर को जिया होगा, जब लोग डेटिंग करते हैं. यही कारण है कि वो युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से बचा सकती हैं.

बुजुर्ग औरतों ने दी डेटिंग की सलाह
90 साल की आइरिस ने कहा कि डेटिंग के वक्त इंसान को खुद को साफसुथरा रखना चाहिए और अच्छा स्मेल करना चाहिए. वहीं 73 साल की मार्षा ने कहा कि अच्छे दिखने की कोशिश करनी चाहिए. 85 साल की एक महिला ने कहा कि अगर आपको कोई पसंद है, तो उसे अपने मन की बात बता देनी चाहिए. 105 साल की महिला की सलाह बड़े काम की है. उसने कहा कि इंसान को हमेशा प्रेजेंटेबल लगना चाहिए.

वायरल हो रहा है पोस्ट
ये पोस्ट वायरल हो रहा है, इसे 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बहुत से लोगों को टीना नाम की महिला की सलाह अच्छी लग रही है, जो शराब पीने की बात कर रही हैं और खुद शराब का पिंट मांग रही हैं. बहुत से लोगों को इन औरतों की बातें गलत भी लग रही हैं. उनका कहना है कि इतनी ज्यादा उम्र होने के बाद भी उनकी बुद्धि बहुत कम है.

Back to top button