अपनी फिल्मों और वेब सीरीज में बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर जल्द ही नया सीरियल लेकर आने वाली हैं। एकता कपूर का यह सीरियल इंटरनेशल टीवी सीरियल से प्रेरित पूरा देसी वर्जन होगा है। बताया जा रहा है एकता के इस सीरियल में एक्शन और बोल्डनेस का तगड़ा मसाला देखने को मिलेगा।
खबरों की मानें तो एकता कपूर जल्द ही पूरी दूनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला अमेरिकी टीवी सीरियल ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का देसी यानी हिंदी वर्जन लेकर आने वाली हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक एकता कपूर ने खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन सूत्रों की मानें तो दर्शकों के बीच ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की दीवानगी को देखते हुए वह इसका देसी वर्जन लेकर आएंगी।
बताया जा रहा है कि हिंदी ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को एकता कपूर अपने वेब चैनल एएलटी बालाजी के अंतर्गत बनाएंगी। गौरतलब है कि सीरियल ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को देखने वाले दर्शक केवल अमेरिका में ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी ज्यादा हैं। यह सीरियल पूरी दूनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीरियल है।’गेम ऑफ थ्रोन्स’ का आखिरी सीजन 2019 में आना बाकी है।
वहीं बात करें एकता कपूर के इन दिनों के सीरियल्स की तो हाल ही में एकता का बोल्डनेस से भरपूर वेब सीरियल ‘गंदी बात’ रिलीज हो चुकी है, वहीं एकता ने साल 2001 में आई करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का भी सीरियल बनाने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी एकता कपूर ने खुद ट्वीट करके दी थी।