द साबरमती रिपोर्ट ट्रेलर लॉन्च पर एकता कपूर का बड़ा बयान

बॉलीवुड की टीवी क्वीन और निर्माता-निर्देशक एकता कपूर अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। एकता इन दिनों अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की निर्माता एकता कपूर ने धर्म को लेकर ऐसी बात बोली, जिसे सुनकर सभी दंग रह गए।     

द साबरमती रिपोर्ट के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब एकता से फिल्म को लेकर सवाल किया गया तो एकता ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, “मुझे बिल्कुल डर नहीं था, क्योंकि मैंने कभी भी लाइफ में डर का काम नहीं किया है। मैं हिंदू हूं। लेकिन हिंदू का मतलब आप हैं।” मैं धर्मनिरपेक्ष हूं, मैं कभी किसी धर्म के बारे में टिप्पणी नहीं करूंगी क्योंकि मैं हिंदू हूं।”

27 फरवरी, 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस पर क्या हुआ था, इसकी कहानी है फिल्म द साबरमती रिपोर्ट। फिल्म की एक झलक ने ही दर्शकों को हिलाकर रख दिया है, सोचिए जरा जब फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी तब क्या होगा।

साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर हमें एक ऐसी घटना के सफर पर ले जाता है, जिसने भारत के सामाजिक-सांस्कृतिक पहलू को बदल दिया। इस घटना पर इस दृष्टिकोण पर शायद ही कभी चर्चा हुई हो।

बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत, विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जिसमें विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

साबरमती रिपोर्ट एक आगामी हिंदी भाषा की ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन शामिल थी। प्रशंसक इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर 27 फरवरी को गोधरा ट्रेन में आखिर क्या हुआ था।

Back to top button