अंडा-ब्रेड खाकर 83 लाख बचा चुकी है लड़की, 24 की उम्र में बनाया रिटायरमेंट प्लान

आप जैसी पढ़ाई-लिखाई करते हैं, उसके हिसाब से नौकरी करके आप कमाई भी करते हैं. नौकरी करके पैसे कमाना उतनी बड़ी बात नहीं है, जितना मुश्किल है इन्हें बचाकर इनवेस्ट करना. यही वजह है कि आप बहुत से ऐसे लोगों से मिलेंगे, जो कमाते तो अच्छा-खासा हैं लेकिन उनके पैसे उनके पास टिकते ही नहीं हैं. वहीं कुछ लोगों के पास ऐसा हुनर होता है कि वो पैसे जोड़कर ही अमीर बन जाते हैं.

आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताएंगे, जिसने छोटी सी उम्र में अच्छी-खासी बचत कर ली. आमतौर पर जिस उम्र में लोग पैसे कमाने की शुरुआत करते हैं और अपने शौक पर जीभर के खर्चा करते हैं. उस उम्र में लड़की ने अच्छी-खासी सेविंग कर ली है. अब वो लोगों को पैसे बचाने के टिप्स दे रही है. लोग ये जानकर हैरान है कि लड़की ने अपने ब्रेकफास्ट पर कभी ज्यादा पैसे ही नहीं खर्च किए.

24 साल की उम्र 83 लाख की बचत
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक मिया मैकग्राथ (Mia McGrath) नाम की 24 साल की लड़की ने 83 लाख रुपये अपने खाते में सेव कर लिए हैं. मिया फैशन इंडस्ट्री में अकाउंट मैनेजर का काम करती है. ग्लैमरस माहौल में रहकर भी वो कोई ज्यादा खर्चा नहीं करती है. वो अपने लिए घर से ही खाना लेकर जाती है और बाहर से कुछ नहीं खाती. यहां तक कि कॉफी खरीदने के बजाय वो बना लेती है और हमेशा पानी की बोतल अपने साथ रखती है. यंग होने के बाद भी मेकअप और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करना वो बर्बादी मानती है. अपने लिए सस्ती क्रीम, पाउडर और मेकअप लेती है और महंगे कपड़े के बजाय सेकेंड हैंड कपड़ों से काम चला लेती है.

सिर्फ अंडा ब्रेड खाया नाश्ते में
मिया कहती है कि अगर आपको 40 साल की उम्र तक रिटायर होकर आराम की ज़िंदगी जीनी है, तो आपको कुछ त्याग करने होंगे. इन्हीं में से एक ये है कि वो लंबे समय से सिर्फ एक ही सस्ता सा नाश्ता खा रही है – अंडा और ब्रेड. वे किराये से बचने के लिए अपने माता-पिता के साथ ही रहती है, ऐसे में उसे बिल्स भी नहीं भरने पड़ते. न ही सजावटी चीज़ों और न ही सप्लीमेंट में वो पैसे खर्च करती हैं. उसका मानना है कि उसे करीब 11 करोड़ रुपये 40 साल तक सेव करने हैं और अपने लिए घर खरीदना है.

Back to top button