सम्प्रेषण में दक्षता एक आवश्यक कौशल, यह निकटतम प्रतिस्पर्धी से आपको करेगी अलग!
आरएसएमटी में एमबीए एवं एमसीए के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का का दूसरा दिन संपन्न
वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (यूपी कॉलेज परिसर) में मंगलवार को एमबीए एवं एमसीए के सप्ताहवापी ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन टाइम इंस्टिट्यूट, वाराणसी के निदेशक अनुपम रघुवंशी ने नवागत विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल और सम्प्रेषण पर काम करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि सीखने के पश्चात् यह आवश्यक है कि उसे अपने जीवन में उतारा जाये और इसके लिए सम्प्रेषण में दक्षता एक आवश्यक कौशल है। सम्प्रेषण में दक्षता ही आपको अपने निकटतम प्रतिस्पर्धी से अलग करेगी। उन्होंने कहा कि आज आप सबको निःशुल्क में बहुत सारे अवसर मिले हुए हैं जिसके माध्यम से आप अपने व्यक्तित्व को निखार सकते है।
दूसरे दिन के दूसरे सत्र के मुख्या वक्त संजय काम्बेकर, जीएम-एचआर, प्रिज्म जॉनसन ने कहा कि आप भविष्य में जो भी करियर का विकल्प चुने, उसके लिए आवश्यक यह है हम अपने व्यक्तिगत मजबूती एवं कमजोर पहलू पर ध्यान दें। यदि हम ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो निश्चित तौर पर कॉर्पोरेट दुनिया आपका स्वागत करने के लिए तैयार खड़ी है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने निर्धारित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त कॉर्पोरेट दुनिया से लगातार परिचित रहें। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत निदेशक प्रो. अमन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा आनंद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम का संयोजन डॉ प्रीती नायर ने किय। इस अवसर अपर समस्त शैक्षिणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।