ED ने राम रहीम के सिरसा डेरे में मारा छापा, शुरू हुई गुरमीत की संपत्तियों की जांच
साध्वी से दुष्कर्म मामलों के दोषी गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। ईडी ने डेरामुखी की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस मामले में जांच एजेंसी आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है।
सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की टीम सिरसा स्थित डेरे में पहुंची। वहां से टीम को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। हरियाणा पुलिस डेरे से जुड़ी संपत्तियों के बारे में प्रवर्तन निदेशालय को हार्ड डिस्क व एक डायरी सौंप चुकी है। इसके साथ ईडी डेरा प्रमुख, हनीप्रीत और विपासना सहित अन्य की बैंक डिटेल्स व रिकार्ड खंगालेगी।
इसे भी देखें:- 1 साल में दूसरी बार एक्सप्रेस वे पर फीर उतरेंगे 15 IAF के फाइटर जेट्स, ये है खासियत
सूत्रों के अनुसार मामले में प्रवर्तन निदेशालय बारीकी से जांच पड़ताल कर रहा है। जल्द ही केस भी दर्ज किया जा सकता है। हालांकि, पुख्ता जानकारी और सुबूत मिलने तक ईडी को जांच और इंतजार करना होगा।