ED की गुहार, शरद पवार को दफ्तर आने को किया मना

बैंक घोटाले में शरद पवार का नाम आने पर बवाल छिड़ा हुआ है. बिना समन ED के दफ्तर जाने पर अड़े रहे शरद पवार, लेकिन ईडी की गुहार के बाद टाला फैसला. ED ने पवार को दफ्तर नहीं आने के लिए ईमेल भेजकर कहा कि जरूरत पड़ी तो बुलाएंगे.
आज बिना नाम लिए UN में आतंक पर PAK को घेरेंगे पीएम मोदी
NCP कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर किया प्रदर्शन. बारामती में NCP नेता ने कहा- शेर को कुत्ते घेर सकते हैं लेकिन शिकार नही कर सकते. पवार के समर्थन में कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुआ.