भूकंप से हिली इटली की धरती

इटली के दक्षिणी क्षेत्र कैलाब्रिया में शुक्रवार देर रात 5.0 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड वोल्केनोलॉजी (आईएनजीवी) के अनुसार, भूकंप आयोनियन सागर पर कोसेन्जा प्रांत में पिएट्रापोला से तीन किलोमीटर पश्चिम में केंद्रित था। अग्निशमन अधिकारियों ने एक्स पर लिखा कि क्षति की कोई रिपोर्ट या मदद के लिए कॉल नहीं आई है, लेकिन जांच जारी है।

Back to top button